प्रवेश फॉर्म २०२४ -२५ जमा करने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी
कृपया स्वयं के द्वारा भरी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक जांच लें ।
'पहले आओ पहले प्रवेश पाओ’ तर्ज पर प्रवेश हेतु लिंक 08 सितम्बर 2024 तक ओपन की गयी है ।
प्रवेश फार्म जमा करने हेतु ऑनलाइन भुगतान करते समय ,यदि किसी कारणवश भुगतान फेल हो जाता है, तो उम्मीदवार दोबारा फीस न भरें और कुछ समय प्रतीक्षा करें। आपको शीघ्र रसीद जनरेट करने का विकल्प मिल जायेगा।
यदि किसी छात्र की दो बार फीस जमा हो गई की तो एक बार की फीस वापिस हो जायेगी।