Diary / Calendar 2023 Diary/Calendar 2023

विश्वविद्यालय के बारे में

महात्‍मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्‍वविद्यालय चित्रकूट

 

महात्‍मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्‍वविद्यालय चित्रकूट की स्‍थापना भारतरत्‍न राष्‍ट्रऋषि नानाजी देशमुख के कर.कमलों से मध्‍यप्रदेश शासन के एक पृथक अधिनियम द्वारा 1991 में की गई थी। यह देश का पहला ग्रामीण विश्‍वविद्यालय है। विश्‍वविद्यालय का ध्‍येय है. विश्‍वं ग्रामे प्रतिष्‍ठम्। अर्थात ग्राम विश्‍व का लघु रूप है। विश्‍वविद्यालय स्‍थापना काल से ही अपनी सम्‍पूर्ण उर्जा का विनियोग सर्वांगीण ग्राम विकास के लिए आवश्‍यक मानव संसाधन के निर्माणए प्रशिक्षणए शोध और प्रसार गतिविधियों के माध्‍यम से कर रहा है।

विश्‍वविद्यालय में पांच संकाय 14 विभाग तीन निदेशालय दीनदयाल कौशल केन्‍द्र सहित सर्वसुविधा सम्‍पन्‍न मुख्‍य एवं कृषि परिसर है। समग्र ग्रामीण विकास के उद्देश्‍यों से विश्‍वविद्यालय कलाए विज्ञान एवं पर्यावरणए प्रौद्योगिकी एवं तकनीकीए कृषिए ग्रामीण विकास एवं व्‍यवसाय प्रबंधन एवं कौशल विकास धाराओं में पाठयक्रमों के  संचालन एवं शोध की गतिविधियां सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है। विश्‍वविद्यालय क्षमता संवर्धनए रोजगार के लिए अनेक स्‍तरों पर पाठ्यक्रमों का संचालन कर रहा हैए जिनमें ओपन एण्‍ड डिस्‍टेंस लर्निंग तथा सामुदायिक महाविद्यालय योजना प्रमुख है।

विश्‍वविद्यालय राष्‍ट्रीय मूल्‍यांकन एवं प्रत्‍यायन परिषद्  (NAAC) से ‘A’ ग्रेड प्राप्‍त है। विश्‍वविद्यालय का कार्यक्षेत्र संपूर्ण मध्‍यप्रदेश है। विश्‍वविद्यालय निर्धन के मित्रए विकास के चिंतक और शासन के सहयोगी के रूप में अपनी समर्पित सेवाएं राष्‍ट्र को प्रदान कर रहा है। मुख्‍यमंत्री सामुदायिक नेतृत्‍व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्‍ल्‍यू पाठयक्रम का संचालन विश्‍वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2015.16 से कर रहा है। जिसमें अब तक सवा लाख से भी अधिक छात्र पंजीकृत होकर लाभान्वित हो चुके हैं।

राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को वास्‍तविक रूप में अंगीकार कर सम्‍पूर्ण प्रदेश को इसके प्रावधानों से लाभान्वित कर जनकल्‍याणकारी योजनाओं के लाभों को आमजनों तक पहुंचाकर जनसहभागिता से आत्‍मनिर्भर मध्‍यप्रदेश के संकल्‍प को पूर्ण करने के लिए विश्‍वविद्यालय समाजकार्य के स्‍नातक और परास्‍नातक (सामुदायिक नेतृत्‍व एवं सतत विकास) पाठयक्रम सत्र 2022.23 से प्रारंभ कर रहा है।

For Help and Support For Administrative Help
Call Us:
07552660235
Email:
edjap@mp.gov.in
Help and Support