Diary / Calendar 2023 Diary/Calendar 2023
श्री शिवराज सिंह चौहान

श्री शिवराज सिंह चौहान
माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन

श्रीमद् भगवद् गीता तथा स्वामी विवेकानंद की शिक्षा ने मुझे सदैव प्रेरित किया है कि मैं ‘‘मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है’’ के विचार के अनुसार जीवन यापन करूं।

 

प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए शासन के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए जनभागीदारी से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का सपना साकार करने के लिए मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का निर्माण किया गया है

  1. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा एक दीर्घकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। जिसके अंतर्गत उन्हें सफल शिक्षण प्रशिक्षण उपरांत बीएसडब्ल्यू/ एमएसडब्ल्यू की उपाधियां प्रदान की जायेंगी। यह खास तौर यह प्रावधान उन युवाओं के लिए है, जो 12वीं पास है परंतु परिस्थिति जन्य कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित रह गए हैं। 
  2. इस कार्यक्रम के अंतर्गत दीर्घकालीन प्रशिक्षण के अतिरिक्त अल्पकालीन प्रशिक्षण भी दिया जाता हैं। जिसे सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसके अंतर्गत किसी भी यूनिवर्सिटी के नियमित विद्यार्थी नई एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत जनरल इलेक्टिव के रूप में ले सकते हैं। जिससे उनकी पाठ्यक्रम संबंधी क्रेडिट्स की पूर्ति तो होगी ही साथ में अतिरिक्त सर्टिफिकेट या डिप्लोमा भी मिलेगा। विभिन्न विभागों के शासकीय कर्मचारी/स्थानीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण अपनी क्षमताओं और रूचि के अनुसार इन प्रशिक्षणों में भाग लेकर सर्टिफिकेट /डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं।
  3. नई एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत कम्युनिटी इंगेजमेंट/ इंटर्नशिप/ प्रोजेक्ट विषय लेना प्रत्‍येक नियमित विद्यार्थी को अपने पाठ्क्रम के साथ-साथ करना अनिवार्य है। इस जरूरत की पूर्ति के लिये शासन के विभिन्न विभागों /एनजीओ के साथ इंटर्नशिप का प्रावधान भी इस कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया है।
  4. जनहित के कार्यों में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिये राज्यशासन / केंद्र शासन के द्वारा अनेक अभियान समय-समय पर चलाये जाते हैं। जिसमें आम नागरिकों से सहभागिता का आह्वान किया जाता है। राष्ट्र निर्माण के इन अभियानों में लोग स्वेच्छा से बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए इच्‍छुक रहते हैं। उन समस्त जन अभियानो में इच्छुक व्यक्तियों का भागीदारी इसी मंच से करने का प्रावधान किया गया है। जन अभियान परिषद इस व्‍यवस्‍था का समन्वय करेगा। लोग इन अभियानों में भाग लेकर अपनी सेवाएं दे सकेंगे। दी गई सेवाओं के लिये सम्मान व प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे।
  5. मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पंजीकृत छात्रों को प्रशिक्षण /मार्गदर्शन देने हेतु तथा उन के माध्यम से /परिषद से जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से समाज में बदलाव लाने के लिए पार्ट टाइम नि:शुल्क सेवाएं देने के लिए इच्छुक, विशेषज्ञता रखने वाले लोग चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या गैर-सरकारी व्यक्ति हों, इस पोर्टल में अपना पंजीकरण करके समाज सेवा कर सकते हैं। परिषद उनको समाज सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराएगी।
  6. प्रशिक्षणमें उपयोग किए जाने वाले संदर्भ सामग्री पाठ्यक्रम की विषय-वस्‍तु पीडीएफ फाइल्स के रूप में इस पोर्टल में उपलब्ध कराई जा रही हैं जिसको कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं/प्रिंट ले सकते हैं।

हमारे पाठ्यक्रम

प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र : 2022-23

तकनीकी कार्यक्रम

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि : 01 January 2022 - 27 January 2022
  • प्रवेश नियम एवं मार्गदर्शी सिद्धांत (सत्र - 2022-23)
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूजर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है यूजर रजिस्ट्रेशन करने के लिए Register लिंक पर क्लिक करें
  • हेल्प लाइन न: - +91-9479327903; ईमेल:- cmcldp.help@gmail.com
  • आवेदन रसीद प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे

छात्र सहायता केंद्र

For Help and Support For Administrative Help
Call Us:
07552660235
Email:
edjap@mp.gov.in
Help and Support