बी.एस.डब्ल्यू. सत्र 2023-24
सत्र 2023-24 बी.एस.डब्ल्यू. के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु इच्छुक उम्मीदवारों के लिए दिनांक 12 July 2023 से 31 August 2023 तक ऑनलाइन लिंक (http://cmcldpmp.mpjapmis.org/) पर खोली जा रही है, जिस पर :
- अभी तक प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों के लिए पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतू लिंक !
- पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु उम्मीदवार प्रवेश शुल्क जमा कर अपने प्रवेश को सुनिश्चित कर सकेंगे !
- यदि किसी उम्मीदवार का प्रवेश लेते समय ऑनलाइन पेमेंट फेल हो जाता है तो उम्मीदवार दोबारा पेमेंट ना करें, पेमेंट बैंक द्वारा सुनिश्चित कर कन्फर्म किया जायेगा, जिससे उम्मीदवार को प्रवेश दिया जा सकेगा ।
चयनित छात्रों का दिए गए समय में निर्धारित शुल्क Rs. 4500/- एक मुश्त ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा कर सकते है ! या
एक मुश्त जमा करने मे आ रही समस्या को दृस्टिगत रखते हुऐ यह निर्णय लिया गया है कि जो छात्र आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है उन्हें प्रवेश शुल्क की राशि दो किश्तों मे जमा करने की सुविधा दी गई है ! (प्रथम किश्त की राशि Rs. 2250/- प्रवेश लेते समय और द्वितीय किश्त की राशि Rs. 2250/- जो की 1-Oct-2023 से 31-Oct -2023 तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जमा करना सुनिश्चित करना होगी |
ऊपर दिए गए प्रावधानों के माध्यम से ही छात्रों का दिए गए कोर्स के लिए एडमिशन मान्य किया जाएगा |
- प्रवेश हेतु निर्धारित शुल्क जमा करने के लिए यहाँ क्लिक करे |
- प्रवेश रसीद की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे
- अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
हेल्प लाइन न: - +91-6261382272; ईमेल:-