Diary / Calendar 2023 Diary/Calendar 2023

सी.एम.सी.एल.डी.पी.

समतुल्यता, मान्यता एवं संचालन विधि

** विस्तृत विवरण हेतु क्लिक करें !

 

यह पाठ्यक्रम उच्च शिक्षा के सर्वोच्च निकाय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), नई दिल्ली के दूरवर्ती माध्यम से संचालित पाठ्यक्रमों के लिए गठित मान्यतादायी निकाय दूरवर्ती शिक्षा ब्यूरो (DEB) से मान्यता प्राप्त है। पाठ्यक्रम के अध्ययन विषय /प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मॉडल कैरिकुलम (Model Curriculum) एवं राष्ट्रीय शिक्षा नाीति 2020 के  अनुरूप तैयार किये गये हैं। पाठ्यक्रम अन्य विश्वविद्यालयों में संचालित समाजकार्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के समतुल्य है। पाठ्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के दूरवर्ती अध्ययन एवं सतत शिक्षा केन्द्र के अंतर्गत दूरवर्ती एवं सम्पर्क पद्धति से किया जा रहा है। पाठ्यक्रम का संचालन मॉड्यूलर शैली में होगा। अर्थात प्रथम वर्ण उत्तीर्ण करने पर समाज कार्य में प्रमाणपत्र सामुदायिक नेतृत्व एवं सतत विकास में विशेषज्ञता सहित (Certificate in Social Work with specialisation in Community Leadership and sustainable Development), द्वितीय वर्ण उत्तीर्ण करने पर समाजकार्य में पत्रोपाधि (सामुदायिक नेतृत्व एवं सतत विकास में विशेषज्ञता सहित) (Diploma in Social Work with specialisahtion in Community Leadership and sustainable Development),  और तृतीय वर्ण उत्तीर्ण करने पर समाजकार्य में स्नातक उपाधि (सामुदायिक नेतृत्व एवं सतत विकास में में विशेषज्ञता सहित) (Bachelor of Social Work with specialisation in Community Leadership and sustainable Development) प्रदान की जायेगी।

For Help and Support For Administrative Help
Call Us:
07552660235
Email:
edjap@mp.gov.in
Help and Support