Diary / Calendar Diary/Calendar

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम

Chief Minister's Community Leadership Development Programme (CMCLDP)

संचालन - महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट सतना म.प्र. एवं जन अभियान परिषद् के सहयोग से संचालित

परिषद के बारे में

मध्‍यप्रदेश जन अभियान परिषद्

  • मध्‍यप्रदेश जन अभियान परिषद् स्‍वैच्छिकता के मानवीय मनोभाव की जीवंत अभिव्‍यक्ति है। समग्र विकास में आम जन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं सामुदायिक नेतृत्‍व क्षमता बढ़ाने में स्‍वैच्छिक संगठनों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है। स्‍वयंसेवी संगठनों को सशक्‍त इकाई के रूप में विकसित करने के लिए शासन द्वारा प्रदेश में मध्‍यप्रदेश जन अभियान परिषद् का गठन किया गया है।
  • परिषद् का विजन है — स्‍वैच्छिकता एवं सामुदायिक सहभागिता से स्‍वावलंबन। परिषद् का मिशन है — स्‍वैच्छिक संगठनों के निर्माण, सशक्तिकरण एवं विकास हेतु अनुकूल वातावरण निर्मित करना। परिषद् के लक्ष्‍य हैं — स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं, शासन एवं समाज के मध्‍य समन्‍वय स्‍थापित करना, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं की स्‍थापना और विकास।
  • 1997 में स्‍थापित मध्‍यप्रदेश जन अभियान परिषद् का कार्यक्षेत्र संपूर्ण मध्‍यप्रदेश है। संभागीय, जिला और विकासखण्‍ड समन्‍वयकों के माध्‍यम से परिषद् अपनी गतिविधियों को समुदाय के साथ मिलकर पूर्ण करती है। प्रस्‍फुटन, नवांकुर, सृजन, समृद्धि, विस्‍तार, संवाद आदि इसकी महत्‍वाकांक्षी योजनाएं हैं, जिसकी विस्‍तृत जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्‍त की जा सकती है। विकास के लिए स्‍वैच्छिक प्रयास और शासन के बीच परिषद् एक महत्‍वपूर्ण और प्रभावी कड़ी है। मुख्‍यमंत्री सामुदायिक नेतृत्‍व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत समाजकार्य स्‍नात‍क और परास्‍नातक स्‍तरीय पाठयक्रमों के संचालन में नोडल एजेंसी के रूप में परिषद अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।
For Help and Support For Administrative Help
Help and Support