ऑनलाइन लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के बारे मे : एलएमएस या लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम शिक्षित करने के लिए एक मंच है। यह शिक्षकों और छात्रों को पारंपरिक कक्षा प्रणाली के बाहर सीखने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है |
यह एक सॉफ्टवेयर आधारित प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से एडमिनिस्ट्रेशन , ऑटोमेशन और शिक्षा से जुड़े क्षेत्रों में कई तरह के कोर्स, ट्रेनिंग प्रोग्राम और जानकारी देने और जांच करने को सफल बनाया जाता है। जिसकी मदद से शैक्षणिक संस्थाएं छात्रों को प्रशिक्षण देने तथा उन्हें जांच करने में सक्षम बनती हैं।
इसके अलावा इस प्रक्रिया में शामिल हो रहे सदस्य अपने द्वारा की गई गतिविधियों के नतीजों से इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि, वे किस विधा में अच्छे हैं और किस विधा में उन्हे बेहतर करने की जरूरत है। इस प्रक्रिया से सभी संस्थाएं सीखने की tracking of all activities गतिविधियों पर नजर रख सकती हैं और प्रगति को माप सकते हैं |
लर्निंग मैनेजमेंट मोबाइल ऐप का उपयोग करने के दिशानिर्देश:
- छात्र गूगल प्ले स्टोर https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crisp.cmcldp से मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं ।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद, उपयोगकर्ता मोबाइल डिवाइस पर इंस्टॉल कर सकता है ।
- ऐप को सफलतापूर्वक इंस्टॉल करने के बाद, प्रवेशित छात्र अपने अध्ययन के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं , इस हेतू स्टूडेंट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर जो की यूजरनाम, तथा पासवर्ड “१२३४५६” डालकर लॉगिन कर सकते है |
- रजिस्ट्रेशन नंबर वही यूज़ करें जो आपको BSW / MSW प्रोग्राम के रजिस्ट्रेशन के समय दिया गया था | उदाहरण : BSW - JAP73XXX / MSW - JAPM84XXX.
- लॉगिन करने के बाद स्टूडेंट अपने पासवर्ड को चेंज कर सकते है |
- यह मोबाइल ऐप सभी पंजीकृत विद्यार्थी उपयोग कर सकते हैं जिससे वह अभ्यास/अध्यन कर सकते हैं |
- साथ ही विद्यार्थी अपना फीडबैक भी दें, जिस से हम इस प्लेटफार्म को और बेहतर एवं व्यवस्थित बना सकते हैं |
- यदि विद्यार्थी ऐप सही से उपयोग नहीं कर पा रहा है तो, विद्यार्थी ऐप को अनइंस्टॉल कर पुनः इंस्टॉल करेँ जिससे आप को आरही समस्या का समाधान हो जायेगा ! यूजरनाम, तथा पासवर्ड वही उपयोग करें जो की आपको पॉइंट नो. ३ एवं ४ में बताया गया है|
Note ** वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क करें : -