स्वैच्छिकता आंदोलन की संजीवनी है जन अभियान परिषद
प्रदेश में सरकार के अलावा ऐसे अनेक संगठन, संस्थाएं और समूह हैं जो निरंतर समाजसेवा के उद्देश्य से विविध गतिविधियों में सक्रिय और क्रियाशील रहते हैं। ऐसे लोगों को, समूहों और संगठनों को साझा मंच उपलब्ध कराना जन अभियान परिषद का मूल उददेश्य है। प्रदेश के विकास के स्वैच्छिक प्रयासों को एक मंच पर लाकर प्रभावी बनाने का लक्ष्य ही परिषद का मूल संकल्प है। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के सफल संचालन से परिषद प्रारंभ से जुड़ी है। इसका मूल कारण यह हैं कि गांव-गांव में विकास की अवधारणा की समझ और योग्यता रखने वाले युवक-युवतियों को परिवर्तन के दूत के रूप में प्रशिक्षित और प्रतिष्ठित करने का यह महत्वपूर्ण अनुष्ठान है। परिषद का भी यही लक्ष्य है कि गांव-गांव में ऐसा नेतृत्व विकसित हो जो समुदाय के साझा परिश्रम और पुरूषार्थ पर विकास की नींव रखे। गांव में ऐसा सकारात्मक परिवर्तन हो जिसमें सबकी भागीदारी हो।
मुझे पूरा विश्वास है कि इस पाठ्यक्रम से प्रशिक्षित विदयार्थी वांछित भूमिका का प्रभावी निर्वहन करेंगे।