Diary / Calendar Diary/Calendar

सी.एम.सी.एल.डी.पी.

प्रवेश प्रक्रिया

** विस्तृत विवरण हेतु क्लिक करें !

 

  • पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए प्रत्येक शैक्षणिक सत्र के प्रारम्भ में विश्वविद्यालय/मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जनमाध्यमों में विज्ञापन दिया जायेगा।
  • क्षेत्रीय और स्थानीय स्तर पर योग्य अभ्यर्थियों को आकर्थित करने हेतु विविध निकाय विश्वविद्यालय से अनुमति प्राप्त कर विज्ञापन जारी कर सकेंगे।
  • ऐसे शासकीय निकाय जो अपने कर्मियों को पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभान्वित कराना चाहते हैं, वे उन्हें प्रायोजित अभ्यर्थी के रूप में विश्वविद्यालय से अनुमति प्राप्त कर प्रवेश हेतु अग्रसारित कर सकेंगे।
  • सम्पूर्ण विवरण सहित प्रवेश विज्ञापन विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cmcldp.mpjapmis.org पर देखा जा सकेगा।

आवेदन करने की विधि

पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की प्रक्रिया यहां दी जा रही है 

प्रवेश की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग व दूरवर्ती एवं संपर्क माध्यम से संचालित सामुदायिक नेतृत्व एवं सतत विकास में समाज कार्य स्नातक (बी.एस.डब्ल्यू.) एवं परास्नातक (एम.एस.डब्ल्यू.)  पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश होंगें। जिसका संक्षिप्त जानकारी नीचे दी जा रही है-

पाठ्यक्रम न्यूनतम अर्हता आयु सीमा आवेदन शुल्क(रु.) पाठ्यक्रम शुल्क प्रथमवर्ष  (रु.)
बी.एस.डब्ल्यू
(कम्युनिटी लीडरशिप एण्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट)
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/मण्डल/परिषद से 10+2 (इण्टरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण। आयु-सीमा का बंधन नहीं, किन्तु 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता। 100/- रु. 4500/-
एम.एस.डब्ल्यू.
(कम्युनिटी लीडरशिप एण्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट)
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि। समाज कार्य स्नातक उपाधि धारक को वरीयता। आयु-सीमा का बंधन नहीं, किन्तु 21 से 45 वर्ष  के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता। 100/- रु. 6500/-

प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाइन भरे जायेंगे। प्रवेश के इच्छुक प्रत्येक अभ्यर्थी वेबसाइट 
http://cmcldp.mpjapmis.org/Main/Student/Frm_OnlineStudentReg.aspx
पर जाकर निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन कर सकेंगें। म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अथवा विकासखण्ड समन्वयक आवेदित अभ्यर्थियों में से निर्धारित संख्या में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करेंगे। चयनित अभ्यर्थी प्रथम वर्थ के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम शुल्क सहित आवेदन जमा कर प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश पश्चात् पंजीयन क्रमांक आवंटित किया जायेगा, जो अभ्यर्थी का अनुक्रमांक होगा, जिसका उल्लेख छात्र द्वारा किसी भी पत्राचार में किया जा सकेगा।


सामान्यत: शुल्क ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ ही खुलने वाले गेट-वे पेमेन्ट के माध्यम से हो जायेगा। किन्तु यदि शुल्क ऑफलाइन/आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी. माध्यम से जमा करना हो तो उसका बैंक संबंधी विवरण निम्नानुसार है:-

  • बैंक का नाम - State Bank of India, Chitrakoot (M.P.)
  • बैंक खाते का नाम - CMCLDP COURSE
  • बैंक खाते का नम्बर - 34470972397
  • बैंक का आई.एफ.एस.सी. कोड - SBIN0016748

संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज

पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक प्रत्येक अभ्यर्थी को विधिवत और पूर्ण रूप से भरे और निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदनपत्र के साथ निम्नांकित दस्तावेजों की प्रमाणित छायाप्रतियाँ संलग्न करना अनिवार्य है-

  • दसवीं की अंकसूची एवं प्रमाणपत्र।
  • बारहवीं (10+2) की अंकसूची एवं प्रमाणपत्र।
  • अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड।
  • विवाहित महिलायें उपनाम (सरनेम) परिवर्तित होने की दशा में शपथपत्र अथवा अंतिम अंकसूची जिसमें वांछित नाम और सरनेम दर्ज हो।
  • अन्य कोई दस्तावेज जिसके आधार पर रियायत या छूट चाहते हों।

आवेदनपत्र निरस्त करने के कारण

  • दस्तावेजों के बिना जमा किये गये आवेदन पत्र।
  • बिना निर्धारित शुल्क अदा किये गये आवेदन पत्र।
  • फर्जी बोर्ड/परिषद्/मण्डल द्वारा अर्हता परीक्षा उत्तीर्ण किये गये अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र।
  • बिना सक्षम अग्रसारण के विश्वविद्यालय को भेजे गये आवेदन पत्र।
  • बिना हस्ताक्षर कर विश्वविद्यालय को भेजे गये आवेदन पत्र।

नामांकन/पंजीयन प्रक्रिया

निर्धारित समय-सीमा में जो आवेदनपत्र विश्वविद्यालय को निर्धारित प्रारूप में विधिवत् अग्रसारण उपरान्त प्राप्त होंगे, विश्वविद्यालय उन आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग करेगा। स्क्रीनिंग में वैध पाये गये आवेदनपत्र का डिजिटल डेटा तैयार किया जायेगा। इसके पश्चात् अर्ह अभ्यर्थी को इस पाठ्यक्रम में पंजीयन प्रदान किया जायेगा। यह पंजीयन पूरे पाठ्यक्रम के दौरान किसी भी वर्ष में परिवर्तित नहीं होगा। यह अभ्यर्थी के लिए यूनिक आइडेंटीफिकेशन कोड (यू.आई.डी. कोड) के रूप में कार्य करेगा। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय में समस्त पत्राचार इसी कोड को आधार बनाकर करेंगे। यही कोड अभ्यर्थी के लिए परीक्षा में अनुक्रमांक भी होगा।

For Help and Support For Administrative Help
Help and Support